महाराणा प्रताप
आज दिनांक ९.५.२४ को प्रदत्त विषय महाराणा प्रताप पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति
महाराणा प्रताप
९ म ई १५४० को शिशोदिया वंश में जन्म हुआ।
मेवाड़ राज्य के अतुलित योद्धा-साहसीऔर पराक्रमी ज़िगर हुआ।।
पहली रानी ने आपकी दूसरी शादी करवाई।
बचपन की अपनी सखी फूल कॅवर से यह शादी निश्चित पाई।
पहली रानी अजब्दे से राणा की कुछ अनबन हो रहती थी।
अजब्दे ने ही फूल कॅवर का नाम सुझाया था।।
अन्त समय में फूल कॅवर का ब्याह अनयत्र हो रहा था।
खबर पा कर राणा अपने कुछ विश्वस्त साथियों के साथ मंडप से फूल कॅवर को लाया था।
अक्सर की शाही सेना को चन्द सैनिकों के साथ ले हरा दिया।
राणा प्रताप के घोड़े चेतक ने युद्ध मे था कमाल किया।
जनवरी १९ सन १५९० को आपने इस शरीर को त्यागा था।
पूरा राजस्थान शोक मे डूबा था और राणा का जय जयकार हुआ।।
आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़
Mohammed urooj khan
10-May-2024 01:16 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
kashish
10-May-2024 07:16 AM
V nice
Reply